अग्रवाल सभा ने लोहिया जयंती मनाई
रांची। अग्रवाल सभा ने 23 मार्च को डॉ राम मनोहर लोहिया की जयंती
मनाई। इस अवसर पर सदस्यों ने डॉ लोहिया के साथ शहीद राजगुरू, भगत सिंह और सुखदेव को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद विचार गोष्ठी हुई। सदस्यों
की राय थी कि स्कूलों में काम करने के इच्छुक लोगों का स्वागत नहीं कर उनका विरोध
किया जाता है। इसके बावजूद प्रयास नहीं छोड़ना चाहिए। स्कूलों में समर कैंप,
महापुरुषों की जयंती, कविता पाठ, चित्रकला प्रतियोगिता आदि का आयोजन करते रहना चाहिए।
सदस्यों ने कहा कि हमें
शिक्षा विभाग से संपर्क कर जर्जर स्कूलों की हालत ठीक करानी चाहिए। इस अवसर पर पूर्व
जज रमेश मेरठिया, भागचंद पोद्दार, रतन लाल
बंका, गोवर्द्धन प्रसाद गाड़ोदिया, राजेंद्र
केडिया, ललित पोद्दार, अशोक नारसरिया,
बिनोद जैन, वासुदेव अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, नरेंद्र नेवटिया, सुरेश अग्रवाल,
अनुसुईया नेवटिया, रूपा अग्रवाल, सुशीला पोद्दार आदि ने अपने विचार रखें। प्रभाकर अग्रवाल ने मंच संचालन और
कौशल राजगढि़या ने धन्यवाद किया।

No comments