जैव विविधता को बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई टाटा स्टील ने
जमशेदपुर। जैव
विविधता को बढ़ावा देते हुए टाटा स्टील ने नोवामुंडी में विश्व वन दिवस पर सांपों
पर आधारित कार्यक्रम ‘सांप दोस्त होते हैं’
का आयोजन किया। इस
वर्ष का थीम ‘वन और संवहनीय शहर’ था। चाईबासा के फॉरेस्ट ऑफिसर आनंद बिहारी, नोवामुंडा आयरन माइन के चीफ आरपी माली, और प्रोसेसिंग ऐंड लॉजिस्टिक्स, (ओएमक्यू डिवीजन, टाटा स्टील) के चीफ प्रवीण
धल ने कार्यक्रम का उद्घाटन
किया। श्री बिहारी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम जैव विविधता पर लोगों को शिक्षित करते
हैं। उनकी समझ बढ़ाने में मदद करते हैं। युवा बच्चों को संवेदनशील बनाते हैं। यह प्रकृति ही है, जो जीवन के चक्र को चलाती है। इसलिए हमें इसके संतुलन को
बनाए रखने के लिए कुछ अवश्य करना चाहिए।
स्नेक हेल्पलाइन के संस्थापक शुभेंदु मलिक
ने सांप के काटने पर लोगों को अस्पताल जाने की सलाह दी। साजिद इदरीस, संरक्षण जीव-विज्ञानी,
‘इनटैक’ नयी दिल्ली ने विषय पर एक
प्रस्तुतिकरण के माध्यम से पारिस्थितिकी तंत्र में सदभाव बनाए रखने में मनुष्य की
भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में नवगठित वन सुरक्षा समिति के सदस्यों को इस
क्षेत्र में उनके वन संरक्षण कार्यों के लिए टाटा स्टील ने सम्मानित किया। इस अवसर
पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। सुबह में जैव विविधता पर आयोजित ‘सिट ऐंड ड्रॉ’ प्रतियोगिता में लगभग 164
स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया। विजेताओं को सम्मानित किया गया। मौके पर रोगों के
इलाज में पारंपरिक दवाओं के उपयोग को प्रदर्शित करने के लिए स्थानीय वैद्यों ने स्टॉल
भी लगाए।
No comments