Video Of Day

Latest Post

सरहुल पूजा विधि विधान से कराने की अपील


रांची। केंद्रीय सरना स‍मिति और झारखंड आदिवासी सरना विकास स‍मिति, धुर्वा के सदस्‍यों ने रविवार को नगड़ी प्रखंड के गांवों का दौरा किया। इस क्रम में पिस्‍का नगड़ी में टिकरा टोली सरना स‍मिति का गठन किया गया।
अध्‍यक्ष-अजय मुंडा, उपाध्‍यक्ष-मंगरी उरांव, सचिव-अनिमा उरांव, उप सचिव-फूलमनी देवी, कोषाध्‍यक्ष-बिगनी उरांव, उप कोषाध्‍यक्ष-शांति देवी मनोनित किए गए। कार्यकारिणी में जगदीश तिर्की, दार्नी पाहन, मुन्‍ना उरांव, जटुवा गोप, दुईया पाहन को  रखा गया। संदीप गोप को सलाहकार बनाया गया। 
झारखंड आदिवासी सरना विकास समिति के अध्‍यक्ष मेघा उरांव ने कहा कि सरना समि‍तियों का गठन कर समाज में जागरूकता लाई जाएगी। केंद्रीय सरना समिति के अध्‍यक्ष फूलचंद तिर्की ने कहा कि गांवों में सरहुल पूजा विधि विधान से पाहनों द्वारा कराएं। रांची में होने वाली शोभा यात्रा में शामिल हो।
महिला शाखा की अध्‍यक्ष शोभा कच्‍छप ने कहा कि गांव की समस्‍या का निराकरण मिल जुलकर वहीं के लोग करें। बैठक में लोरेया उरांव, नीलम तिर्की, बिरसा भगत, नमित हेम्‍ब्रम, नीरा टोप्‍पो, उषा बड़ो, रायमुनी पूर्ति, उमेश, संतोष, पवन, सोहराई, विनोद, दीपक, दिनेश, विनय, अमन, दिलीप, राजेश, संदीप, पवन बड़ाईक, शिवलाल, प्रियंका, राधा, सुरेश भी मौजूद थे।

No comments