बीएयू वैज्ञानिक डॉ बी के अग्रवाल को मिला प्रशंसा प्रमाणपत्र
रांची। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के
इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग (आईआईआरएस) ने बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के
मृदा विज्ञान एवं कृषि रसायन विभाग के वैज्ञानिक डॉ बीके अग्रवाल को प्रशंसा
प्रमाणपत्र प्रदान किया है। उन्हें आईआईआरएस आउटरीच प्रोग्राम के नेटवर्क
इंस्टीच्यूट के एक को-ऑर्डिनेटर के रूप में वर्ष 2017 में
जियोस्पेसियल प्रौद्योगिकी और इसके प्रयोग को बढ़ावा देने की दिशा में किये गये
योगदान के लिए यह दिया गया है। भारतीय रिमोट सेंसिंग संस्थान के निदेशक डॉ ए सेंथिल कुमार ने संस्थान के देहरादून स्थित मुख्यालय में डॉ
अग्रवाल को यह प्रमाण पत्र प्रदान किया।

No comments