Video Of Day

Latest Post

बिरसा कृषि विवि में मना चना फसल प्रक्षेत्र दिवस


रांची। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में पांच मार्च को चना की प्रायोगिक फसलों के खेत में खड़ी फसल की स्थति एवं प्रगति की समीक्षा के लिए प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया। प्रयोगों के अन्तर्गत समय से और विलंब से बुवाई के लिए उपयुक्त लगभग 150 प्रविष्टियां लगायी गई हैं। निरीक्षण के दौरान फसल में फलीछेदक कीट का प्रकोप नहीं के बराबर पाया गया, जबकि उकठा रोग का शुरुआती दौर देखा गया।  विवि के अनुसंधान निदेशक डॉ डीएन सिंह ने निरीक्षण के दौरान प्रायोगिक फसलों की स्थिति और हाइब्रिडाईजेशन कार्यक्रम की सराहना की। सुधार के लिए आवश्यक सुझाव दिए। चना अनुसंधान परियोजना के प्रभारी डॉ कमलेश्वर कुमार ने प्रभेदों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कीट वैज्ञानिक डॉ पीके सिंह और पौधा रोग विशेषज्ञ डॉ सविता एक्का ने पौधा संरक्षण तकनीकों पर प्रकाश डाला। इस मौके पर डॉ योगेन्द्र प्रसाद और डॉ जयलाल महतो भी उपस्थित थे।

No comments