Video Of Day

Latest Post

आर्चरी चैंपियनशिप में भाग लेगी झारखंड की बेटियां


रांची। ढाका (बांग्‍लादेश) में होने वाले साऊथ एशियन आर्चरी चैंपियनशिप में झारखंड की बेटियां भाग लेगी। चैंपियनशिप 25 से 29 मार्च तक होगा। इनका नाम बबिता कुमारी और सबिता कुमारी है। रांची जिले के सोनाहातू कस्तूरबा गांधी बालिका विधालय में संचालित बिरसा मुंडा आर्चरी सेंटर की कक्षा 11 की छात्रा बबिता कुमारी बारेंदा गांव की रहने वाली है। इसी तरह कक्षा 9 की छात्रा सबिता कुमार टांग टांग की रहने वाली है। इसके अलावा राज्‍य की एक और बेटी इसमें हिस्‍सा ले रही है। खेलो इंडिया के तहत चैंपियनशिप में भाग ले रही हे। वे ढाका के लिए अपने कोच शिविर महतो के साथ रवाना हुई है। भारत का मुकाबला पाकिस्तान, नेपाल, श्री लंका, बांग्लादेश और भूटान की टीम से होगा। छात्राओं की इस उप‍लब्धि से विद्यालय में खुशी है। विद्यालय की वार्डेन सरोजिनी टोप्पो, शिक्षिका रामा कुमारी, शशि बाड़ा, फूलमनी बाड़ा, सौरभ कुमार सिंह, कृष्ण चंद्र महतो ने उन्‍हें बधाई दी है।

No comments