वनाधिकार कानून लागू करने की मांग पर प्रदर्शन 13 अप्रैल को
सम्मेलन को समन्वय समिति के राष्ट्र्रीय संयोजक बीएम सिंह, अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्र्रीय वित्त सचिव पी कृष्ण प्रसाद, सांसंद सह स्वाभिमानी शेतकारी किसान संगठन, महाराष्ट्र के नेता राजू शेट्टी, महासभा के महासचिव राजाराम के अलावे झारखंंड राज्य किसान सभा के महासचिव सुरजीत सिन्हा, किसान नेता पूर्व सांसद भुवनेश्वर मेहता, आदिवासी मूलवासी अस्तित्व रक्षा मंच की दयामनी बारला, पूरन महतो, महेंद्र पाठक, प्रफुल्ल लिंडा, वासवी किड़ो, सुफल महतो आदि ने संबोधित किया। सम्मेलन की अध्यक्षता पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह मुंडा, हीरा गोप और मंगल ओहदार की तीन सदस्यीय अध्यक्षमंडल ने की।
सम्मेलन में त्रिपुरा में लेनिन की मूर्ति तोड़े जाने, वामपंथी कार्यकर्ताओं पर हमले, वामदलों के कार्यालय तोड़े जाने और कब्जा करने सहित जनतंत्र पर हमले के खिलाफ 8 मार्च को राज्य भर में विरोध कार्यक्रम तय हुआ। इस क्रम में पुतला दहन, जुलूस, सभा आदि करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। सम्मेलन में गुमला, लोहरदगा, रांची, रामगढ़, बोकारो, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसांवा, कोडरमा, जामताड़ा, चतरा, गोड्डा और पाकुड़ जिला के प्रतिनिधि भाग लिए।


No comments