Video Of Day

Latest Post

बांसगढ़ा के जंगल में लगी आग


रामगढ रजरप्पा मंदिर के पास बांसगढ़ा के जंगल में शुक्रवार की रात भीषण आग लग गई। आसपास के लोगों का कहना है कि कुछ असामाजिक तत्‍वों द्वारा आग लगाई गई। यह मामला गोला थाना क्षेत्र का है। आग की लपटे काफी तेज उठ रही थी। काफी दूर से इसे देखा जा सकता था।

No comments