गढ़वा: पूरे जिले में रही रामनवमी की धूम
विभिन्न जगहों से आए कलाकारों ने जुलूस की झांकी में राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, सीता मैया का रूप धारण कर शोभायात्रा में चार चांद लगाते हुए सभी का मन मोह लिया। इतनी भारी संख्या में रामनवमी महावीरी झंडा जुलूस में श्री राम भक्तों की भीड़ पहली बार भवनाथपुर में देखने को मिली। जुलूस मे पारंपरिक हथियारों से लैस नौजवानों ने लाठि, गडांसा, भाले से करतब दिखाया। प्रखंड विकास पदाधिकारी विशाल कुमार थाना प्रभारी अनिल कुमार इंस्पेक्टर अशोक कुमार दल बल के साथ पूरे रामनवमी जुलूस के साथ मौजूद रह श्री राम भक्तो का उत्साहवर्धन करते हुए चौकस रहे। जुलूस को सफल बनाने मे पंकज सिंह, राकेश सिंह, रिंकु सिंह, मुकेश शुक्ला, प्रमोद सिंह, अजय सोनी, लाल बाबु,सुनिल कुमार, सहित सदस्यों ने सहयोग किया।
अखाड़ा में खेल, तमाशे, करतब दिखाए
मेराल में रामनवमी का जुलूस प्रखंड मुख्यालय में बाजार टोला पुरबारा टोला से निकाला गया जहां चौक-चौराहे से होते हुए ब्लॉक चौक पर मिलते हुए सभी जुलूस बस स्टैंड होकर च कोरिया तालाब के पास देवी धाम के पास समापन किया गया इस अवसर पर लोगों ने भगवा झंडे लिए हुए जय श्री राम के नारे के साथ जगह जगह अखाड़ा खेल तमाशे करतब दिखाए इस अवसर पर गांव के प्रबुद्ध लोगों ने जुलूस में नेतृत्व की इधर मेराल पुलिस के प्रशिक्षु डीएसपी थाना प्रभारी अपने सहयोगी दल के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना क्षेत्र के गांव में चौक चौबंद व्यवस्था थी इस अवसर पर स्थानीय लोगों द्वारा सनराइज़ हेल्थ क्लब के द्वारा नेनुआ मोड़ पर शरबत चना गुड़ पेयजल की व्यवस्था की गई थी लोगों ने इस का आनंद उठाया इस अवसर पर शुभा लोगों ने अपने अपने स्थानीय देवी देवताओं की पूजा अर्चना भी किया और प्रसाद बांटे कहीं कहीं सत्संग और अखंड कीर्तन का भी अनुष्ठान किया गया।
भंडारा का आयोजन
गढ़वा: हिंदू मुस्लिम समन्वय समिति दुकानदार संघ के द्वारा सहिजना मोड़ पर रामनवमी के मौके पर भंडारा का आयोजन किया गया इसका उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने दीप जलाकर किया इस मौके पर उन्होंने कहा कि गढ़वा में आपसी भाईचारा का मिसाल देखने को मिलता है सभी धर्मों के लोग एक दूसरे के पर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं यह बहुत ही सराहनीय है उन्होंने कहा कि हम सबको इसी तरह सौहार्द पूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाना चाहिए इस मौके पर भाजपा नेता अलखनाथ पांडे जवाहर पासवान राजद के नेता गिरनाथ सिंह झाविमो नेता सूरज गुप्ता कांग्रेसी नेत्री कमर सप्ताह छोटू केसरी संतोष केसरी पिंकी केसरी कमेटी के अध्यक्ष संदीप कुमार सचिव रूपेश कुमार गुप्ता कोषाध्यक्ष मोहम्मद आफताब खान लालजी नूर आलम हैदर अली जय कुमार गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन याकूब इकबाल ने किया।
सगमा: भव्य जुलूस का आयोजन
रामनवमी के अवसर पर बीरबल गांव में महाबीरी झंडा के साथ भव्य जुलूस का आयोजन हुआ। जुलूस सूर्यमंदिर से निकल कर गांव भ्रमण के बाद समाप्त हुआ। सांति व्यवस्था के लिए दंडाधिकारी के रूप में जितेंद्र कुमार धर्मेन्द्र चौधरी, विभोर चौधरी के साथ धुरकी थाना के एएसआई के खान अपने पुलिस बल के साथ मौजूद थे।
जुलूस के गांव भ्रमण के दौरान श्रीराम समिति के द्वारा सरबत पानी पिलाया गया। जुलूस में शामिल लोगों के द्वारा जयश्रीराम हर हर महादेव के गगन भेदी नारा का उद्घोष से पूरा वातावरण भक्ति मय हो गया था। जुलूस का नेतृत्व जीप सदस्य नंदगोपाल यादव श्रीराम सेवा समिति के संरक्षक राम जन्म गुप्ता रमोदप्रसाद कर रहे थे।

No comments