Video Of Day

Latest Post

अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता का विजेता बना झालदा सौदागरपाड़ा महावीर मंडल

रांची। राजधानी के श्री महावीर मंडल कांके द्वारा न्यू मार्केट कांके में आयोजित अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता का विजेता झालदा सौदागर पाड़ा महावीर मंडल की समिति बनी। उसे शनिवार को मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य अनिल महतो टाइगर और संयोजक गिरिजाशंकर पांडेय ने ट्रॉॅफी, तलवार, महावीरी झंडा और नकद पुरस्कार दिया। द्वितीय स्थान गढ़कुली महावीर समिति झालदा और तृतीय स्थान श्रीनागपाड़ा महावीर समिति झालदा को मिला। राज्यस्तरीय श्रेणी में अमरदीप क्लब रामगढ़ की मंडली को प्रथम स्थान, श्री बजरंग समिति राजागढ़ रामगढ़ को दूूसरा स्थान मिला। प्रखंड स्तरीय श्रेणी में श्री धूूमधड़ाका बजरंग दल ओरमांझी मायापुर को प्रथम, दूसरा स्थान श्री महावीर मंडल हातमा कांके रोड को मिला। डंका बाजा कैटेगरी में भी प्रथम पुरस्कार धूमधड़ाका बजरंग दल ओरमांझी मायापुर को मिला।
प्रतियोगिता में सभी विजेता टीमों को शील्ड, ट्रॉफी, एक-एक तलवार, महावीरी झंडा और एक-एक हजार रुपये नकद पुरस्कार दिया गया। इसमें कुल 107 मंडलियों ने भाग लिया। पुरस्कार वितरण अध्यक्ष मुकेश यादव, शशि यादव, रंजन पासवान, अरविंद राय, अविनाश ठाकुर, विश्वनाथ सिंह, सोनूू महतो, इंद्रासन सिंह, चुनिंदर महतो, शिव महतो, हरेंद्र सिंह, हरिनाथ साहूू ने भी किया। प्रतियोगिता शुक्रवार रात से प्रारंभ हुई। पूरी रात प्रतियोगिता चली। इसमें खिलाडि़यों ने लाठी, तलवार, भाला के साथ विशेष खेल की प्रस्तुति की। शनिवार की शाम श्री महावीर मंडल कांके की ओर से झांकी निकाली गई। भगवान श्री राम, श्री लक्ष्मण और श्री हनुमान द्वारा श्री रामेश्वर शिवलिंग की पूजा अर्चना की झांकी को लोगों ने सराहा।

सहयोग : अफरोज आलम

No comments