झारखंड वुडबॉल टीम नागपुर रवाना
रांची। नागपुर में होने वाले
15वीं सीनियर नेशनल वुडबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने झारखंड
वुडबॉल टीम के खिलाड़ी मंगलवार को रवाना हुए। चैंपियनशिप 28 मार्च से एक अप्रैल तक
होगा। झारखंड राज्य वुडबॉल संघ और रांची जिला वुडबॉल संघ के सदस्यों ने खिलाड़ियों
को हटिया रेलवे स्टेशन से रवाना किया गयाl खिलाड़ियों को संघ के
सुमित साहू, आशुतोष द्विवेदी, राजीव रंजन, काशिफ अहमद, जय राजकुमार, महावीर ठाकुर, मनोज बनर्जी समेत अन्य लोगों
ने अच्छा खेल कर जीत हासिल के लिए शुभकामनाएं भी दी। खिलाड़ियों को टी-शर्ट और ट्रैक शूट देकर सम्मानित
भी किया गयाl
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सीनियर ब्यॉज में हरि
शर्मा, अशोक बेदिया, सरवर अंसारी, संदीप कुमार है। सब जूनियर में शिवम कुमार, गंभीर कुमार, शुभम शर्मा और कोच रोहित रंजन हैंl गर्ल्स सीनियर में कृपा तिग्गा, पूजा कुमारी, मनोरमा कुमारी, काजल कुमारी, स्वीटी कुमारी, मनीषा कुमारी और सब जूनियर में तनीषा कुमारी, रागिनी कुमारी, मुस्कान, प्रिया, सिमरन, ज्योत्सना और कोच अजीत
कुमार हैं।

No comments