Video Of Day

Latest Post

झारखंड के इंजीनियर को मिली सजा


रांची। झारखंड के इंजीनियर को सजा दी गई है। वे कार्यपालक अभियंता पेयजल और स्‍वच्‍छता विभाग में कार्यरत हैं। उनका नाम रमेश कुमार लोहरा है। वर्तमान में मेदिनीनगर में अधीक्षण अभियंता के तकनीकी सलहार के तौर पर काम रहे हैं। उनकी तीन वेतन वृद्धि रोकी गई है। निलंबन की अवधि में जीवन निर्वाह भत्‍ता के अतिरिक्‍त कुछ भी नहीं मिलेगा। इसका आदेश पेयजल विभाग ने जारी कर दिया है।

यह है मामला
यह मामला वर्ष 2015-16 का है और पेयजल विभाग संख्‍या-2 गिरिडीह से जुड़ा है। तब श्री लोहरा वहीं पदस्‍थापित थे। उनपर अापदा मद में मंजूर योजनाओं को लागू करने में शिथिलता बरतने, स्‍वच्‍छ भारत मिशन के तहत होने वाले काम में रूचि नहीं लेने और उच्‍चाधिकारियों का निर्देश नहीं मानने सहित कई अन्‍य आरोप लगे थे। आरोप के विरुद्ध उनसे स्‍पष्‍टीकरण मांगा गया। उसने मिले आवेदन की समीक्षा की गई। इस क्रम में उनपर पहली दृष्टि में आरोप सही पाये गये। इसके बाद उन्‍हें जुलाई 2016 को निलंबित कर दिया गया। उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई। उन्‍हें अप्रैल 2017 को सशर्त निलंबन मुक्‍त किया गया। इसके बाद हुई जांच में उनके खिलाफ आरोप प्रमाणित हुए और उक्‍त कार्रवाई की गई।

No comments