Video Of Day

Latest Post

कोकर रौणियार वैश्य समिति सेवा शिविर लगाएगा


रांची। कोकर रौणियार वैश्य समिति रामनवमी रामनवमी के शुभ अवसर पर राम भक्तों के लिए सेवा शिविर लालपुर चौक पर लगाएगा। समिति यह त्योहार श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाता हैसमिति ने सेवा शिविर में राम भक्तों के लिए चना, गुड़, शर्बत आदि की व्यवस्था की है। इसमें बुजुर्ग और सभी सदस्य उपस्थित होकर मानवता की सेवा करने का धर्म लाभ प्राप्त करेंगेइस शिविर में कोकर ईकाई के सुबोध गुप्ता, डॉ विजय राज, डॉ सेनगुप्ता, डॉ विजय गुप्ता, संजय गुप्ता, मनोज गुप्ता, आरएन शाह, शशि गुप्ता, बीएन साहु, सिंधु गुप्ता, राज मोहन गुप्ता, मुन प्रकाश, विनोद गुप्ता सहित समाज के अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहेंगे।

No comments