Video Of Day

रामगढ़ में राजू बेदिया ने भरा पर्चा


रामगढ़। झाविमो के रामगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष प्रत्याशी राजू कुमार बेदिया ने गुरूवार को पर्चा भरा। मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष गोविंद बेदिया, बिजय जायसवाल, झाविचिप्रमो जिला अध्यक्ष बिनू कुमार महतो युवा टाइगर, घनश्याम प्रसाद, वसुद तिवारी, अजीत गुप्ता, कृष्ण कुमार केवट, सचिन कुमार सहित अन्‍य मौजूद थे।

No comments