Video Of Day

Latest Post

संजीव दयाल आरबीआई रांची के प्रभारी जीएम बने

रांची। भारतीय रिवर्ज बैंक, रांची के प्रभारी अि‍धकारी के रूप में महाप्रबंधक संजीव दयाल ने पदभार संभाला है। इससे पहले वे यही बैंकिंग लोकपाल के पद पर पिछले एक साल से काम कर रहे थे। पदभार संभालने के बाद उन्‍होंने कहा कि रांची अभी अपने विस्‍तार के दौर में है। विगत वर्षों में रांची कार्यालय में नए विभागों की स्‍थापना हुई है। आने वाले दिनों में विभागों के कार्यों का विस्‍तार होना प्रस्‍तावित है। रांची कार्यालय का झारखंड में बैंकिंग सेवाओं के प्रचार-प्रसार और वित्‍तीय समावेशन में महत्‍वपूर्ण योगदान रहा है। आने वाले दिनों में ग्राहक सेवा पर विशेष ध्‍यान केंद्रित करते हुए बैंकिंग सेवाओं में सुधार के लिए रांची कार्यालय काम करता रहेगा। आम जनता के बीच बैंकिंग उत्‍पाद और सेवाओं के बारे में जागरूकता फैलाने का काम करता रहेगा। एसएलबीसी, एसएलसीसी, सरकारी बैंकिंग और अग्रणी बैंक योजना आदि पर स्‍थायी सलाहकार स‍मिति को मजबूत बनाने के लिए भी काम करेंगे, जिससे बैंक, पुनर्वित संस्‍थाओं और राज्‍य सरकार के बीच बेहतर समन्‍वय स्‍थापित हो सके।

No comments