Video Of Day

Latest Post

कम्युनिटी हेल्थ फार नर्सेस के दूसरा बैच प्रारंभ

रांची। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड के आईपीएच सभागार में ब्रीज प्रोग्राम फार सर्टिफिकेट इन कम्युनिटी हेल्थ फार नर्सेस के दूसरा बैच 26 मार्च से आरंभ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्ष्ता प्रधान स्वास्थ्य सचिव निधि खरे ने किया। पाठयक्रम 6 माह का है। इसमें दो स्टडी सेेटर मिलाकर 41 जीएनएम है। इसमें आईपीएच केंद्र में 30 और सिमडेगा सदर अस्पताल के स्टडी केंद्र में 11 नर्सेज की पढाई और ट्रेनिंग की जायेगी। छह माह की ट्रेनिंग के बाद राज्य के स्वास्थ्य केन्द्रों में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के रूप में आम जनता को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा प्रदान करेंगी। ये सीएचसीएच एंड डब्ल्यूसी में 12 प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं को उपलब्ध करायेंगें।
इस कोर्स में छात्राओं का चयन जांच परीक्षा के माध्यम से किया जाता है। झारखंड के विभिन्न जिलों से आए छात्राओं को भारत सरकार के परीक्षक द्वारा चयनित किया गया है। कोर्स मे सैद्यांतिक, व्यवहारिक और क्लिनिकल तीनों की पढ़ाई होगी। कोर्स पूरा होने के बाद इग्नू द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
प्रधान सचिव ने प्रतिभागियों को बताया कि वे प्रशिक्षण के बाद स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने की पहली कड़ी होगी। जितना अच्छा प्रशि़क्षण वे प्राप्त करेंगी, उतनी ही अच्छी सेवा उनके द्वारा प्रदान की जा सकेगी। प्रतियोगिता परीक्षा में सफल रह कर सभी ने अपनी योग्यता दिखाई है। उसी तरह प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद वे अपनी उपयोगिता भी सिद्व करें। कार्यक्रम में कृपानंद झा, डॉ सुमंत मिश्रा, डॉ संजय कुमार, डॉ जीएन शिव कुमार भी उपस्थित थे। 

No comments