Video Of Day

Latest Post

विद्यार्थियों का मुफ्त मार्गदर्शन करेंगे शिक्षक

रांची। राजधानी के ईस्‍ट जेल रोड स्थित द एडुकेटर प्रतियोगिता परीक्षा उत्‍तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों का एक महीने फ्री क्‍लास कराएगा। संचालक आशुतोष रंजन ने बताया कि इसका उद्देश्‍य वैसे विद्यार्थियों को पढ़ाना है, जो नौकरी की चाह रखते हैं, पर उन्‍हें सही मार्गदर्शक नहीं मिल पाता है। साधनों के अभाव में इसे पूरा कर पाना उनके वश में नहीं होता है। फ्री क्‍लास में गणित और रिजनिंग रमन झा, अंग्रेजी डॉ चैतन्‍य और जीएस चंद्रमणि, मुकेश कुमार सहित अन्‍य शिक्षकों की टीम विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे। अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी संस्‍थान से संपर्क कर सकते हैं।

No comments