Video Of Day

Latest Post

जुलूस में SDPO का अभद्र व्यवहार, अनिश्चित काल तक प्रखण्ड को बंद रखने का निर्णय

  • महुआडांड एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी व उसके गार्डों के द्वारा अष्टमी जुलूस में शामिल लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट करने तथा साऊण्ड सिस्टम को तोड़ फोड़ किये जाने को लेकर महुआडांड हिन्दू महासभा की बैठक।
  •  घोर निंदा करते हुए एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की मांग।
  •  घटना के विरोध में पुरे महुआडांड प्रखण्ड में नेतरहाट छोड़कर रामनवमी का जुलूस नही निकालने का निर्णय।
  •  अनिश्चित काल तक महुआडांड प्रखण्ड को बंद रखने का निर्णय।
  •  घटना की जानकारी महुआडांड हिन्दू महासभा के अध्यक्ष मनोज जायसवाल के द्वारा उच्च अधिकारियों को भी दी गई।
महुआडांड। महुआडांड एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी व उसके गार्डों के द्वारा अष्टमी जुलूस में शामिल लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट करने तथा साऊण्ड सिस्टम को तोड़ फोड़ किये जाने के विरोध में रविवार को स्थानीय दुर्गा बाड़ी परिसर में हिन्दू महासभा के अध्यक्ष मनोज जायसवाल तथा बजरंग दल के जिला संयोजक सुरज प्रसाद की संयुक्त अध्यक्षता में महुआडांड हिन्दू महासभा, पश्चिमी हिन्दू महासभा, बजरंग दल के सदस्यों की आकस्मिक बैठक हुई।

बैठक में सर्वसम्मति से गत शनिवार की संध्या लगभग साढ़े सात बजे महुआडांड हिन्दू महासभा के द्वारा निकाली गई अष्टमी की जुलूस में नशे में धुत होकर महुआडांड एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी के द्वारा अपने संरक्षकों के साथ पहुँच कर अष्टमी जुलूस में शामिल लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट करने तथा साऊण्ड सिस्टम को तोड़ फोड़ किये जाने का घोर निंदा करते हुए एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की माननीय मुख्यमंत्री झारखंड सरकार, डीजीपी, लातेहार पुलिस अधीक्षक से मांग की है। मांग पुरी नही किये जाने तक अनिश्चित काल तक महुआडांड प्रखण्ड को बंद करने का निर्णय लेते हुए रामनवमी का जुलूस भी पुरे महुआडांड प्रखण्ड में नही निकालने का निर्णय लिया गया।

साथ ही बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अगर 24 घंटे के भीतर एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी पर प्रशासन कारवाई नही करती है तो महुआडांड हिन्दू महासभा लातेहार न्यायालय में एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी पर केश दर्ज करायेगी। वहीं बैठक के उपरांत महुआडांड हिन्दू महासभा के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने स्थानीय सांसद, विधायक व उच्च अधिकारियों से भी दुरभाष पर बातचीत की गई। बैठक में महुआडांड हिन्दू महासभा के अध्यक्ष मनोज जायसवाल, संरक्षक अरूण जायसवाल, भुवनेश्वर सिंह, बृजमोहन जायसवाल, उपाध्यक्ष शंभु प्रसाद, भानु प्रसाद, बैजनाथ प्रसाद, महामंत्री रवि गुप्ता, मंत्री संजय जायसवाल, दिलीप प्रसाद, हीरालाल प्रसाद, मनोज गुप्ता, सत्यनारायण प्रसाद, अवधेश जायसवाल, अनिल प्रसाद, मनोज जायसवाल (किराना), अजय प्रसाद, बजरंग दल के प्रखण्ड अध्यक्ष अंकुश जायसवाल, बजरंग दल के संरक्षक प्रदीप जायसवाल, समेत सैकड़ों की भारी संख्या में महुआडांड हिन्दू महासभा, पश्चिमी हिन्दू महासभा, बजरंग दल के सदस्य मौजूद थे।

No comments