रामनवमी शोभा यात्रा के भक्तों की सेवा करेगा ट्रस्ट
रांची। एमआरएस श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट के सदस्य रामनवमी की शोभा यात्रा
में शामिल लोगों की सेवा करेंगे। रांची के कार्ट सराय रोड के पास सेवा शिविर लगेगा।
लोगों को ठंढा पानी, सतु का शर्बत, चना, टॉफी और बिस्कुट बांटा जाएगा। सेवा कार्य के लिए
संयोजक विजय जालान, सह संयोजक चिरंजीलाल खंडेलवाल और सुरेश चौधरी को
बनाया गया है। सेवा कार्य का संचालन इन्हीं की देखरेख में होगा।
संस्था के राजू अग्रवाल
ने बताया कि ट्रस्ट के सदस्य पिछले 25 सालों से रामनवमी की शोभा यात्रा में शामिल
लोगों की सेवा कर रहे हैं। इस काम में संरक्षक जगदीश प्रसाद छावनिका, सह संरक्षक विजय जालान, बसंत कुमार गौतम, अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल, सचिव मनोज चौधरी, सज्जन पाडि़या, पूरनमल सर्राफ, चिरंजीलाल खंडेलवाल, ओम प्रकाश सरावगी, निर्मल जालान, सुरेश चौधरी, नंदू चौधरी, अमित पोद्दार, गोविंद अग्रवाल, प्रभाष गोयल, शिव भगवान अग्रवाल, सुरेश भगत भी मदद करेंगे।
No comments