Video Of Day

Latest Post

अनियंत्रित कार ने कुचला, पांच की मौत


चाईबासा। चक्रधरपुर मार्ग में बोरदा पुल के पास कर ने करीब 12 लोगों को कुचल दिया है। इनमें से पांच की मौत हो गई है। तीन की स्थिति बेहद गंभीर बताई जा रही है। घटना शनिवार की रात आठ बजे की बताई जा रही है। बताया जाता है कि अनियंत्रित कार ने करीब दर्जन भर लोगों को कुचल दिया। घायलों को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल और रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका इलाज चल रहा है। उधर, मुख्यमंत्री रघुवर दास ने चक्रधरपुर में हुई सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताई है। उन्होंने घायलों के बेहतर इलाज के लिए उपायुक्त को निर्देश दिये।

No comments