चक्रधरपुर के ग्रामीणों ने किया एचएच जाम
चक्रधरपुर। बोडदा
पुल के समीप उलीडीह ग्रामीणों ने रविवार को एनएच 75 को जाम कर दिया है। शनिवार को हुए
सड़क दुर्घटना के विरोध में उन्होंने यह कदम उठाया है। जानकारी हो कि इस दुर्घटना
में छह लोगों की मौत हो गई थी। सात घायल हो गए थे।
ऐसे हुआ था हादसा
सड़क किनारे ग्रामीण
एरे पूजा कर रहे थे। इस दौरान बोड़दा पुल उलीडीह गांव के पास एक कार ने 13
ग्रामीणों को रौंद दिया। कार चाईबासा से चक्रधरपुर की ओर काफी तेज गति से आ रही थी।
इससे छह की मौत हो गई। सात घायल को इलाज के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल और रेलवे
अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है।

No comments