Video Of Day

Latest Post

मारवाड़ी युवा मंच ने बच्चियों को सामग्री दी

रांची। मारवाड़ी युवा मंच समर्पण रांची शाखा ने श्री चैती दुर्गा पूजा महाअष्टमी  पर 'बेटियां हमारा अभिमान' क्रार्यक्रम किया। इसके तहत श्री देवी मंडप मां दुर्गा मंदिर प्रांगण में 16 जरूरतमंद बच्चियों का पूजन कर उन्हें प्रसाद
खिलाया। उन्हें नये वस्त्र दिये। पठन सामग्री भी दी। मौके पर अध्यक्ष नेहा पटवारी, कार्यक्रम संयोजक सुजाता डोकानिया, विनाता बिहानी, निर्मला बगड़िया, अंकिता केडिया उपस्थित थी।

No comments