इस्तांबुल। सीरिया के आफरीन शहर में एक चार मंजिला इमारत
में रविवार को हुए बम विस्फोट में चार सैनिकों समेत सात लोगों की मौत हो
गई। सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी अनादोलू ने सोमवार को यह जानकारी दी।
एजेंसी के अनुसार यह बम धमाका उस समय हुआ जब सीरिया और तुर्की की सेनाएं
संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान एक इमारत में दाखिल हो रही थीं। माना जा रहा
है कि आतंकवादियों ने इमारत में विस्फोटक छिपा कर रखे थे।
सीरिया में विस्फोट, 11 लोगों की मौत
Reviewed by दैनिक झारखंड
on
March 20, 2018
Rating: 5
No comments