Video Of Day

Latest Post

बैंक लॉकर चोरी कांड का पुलिस ने किया खुलासा


बोकारो। भारतीय स्‍टेट बैंक की एडियम बिल्डिंग शाखा के लॉकर चोरी कांड का खुलासा पुलिस ने किया है। बोकारो स्‍टील सिटी थाना अंतर्गत 25/26 दिसंबर 2017 की रात बैंक के 71 लॉकर तोड़कर उसमें रखे सामान की चोरी कर ली गई थी। कांड के अनुसंधान और छापेमारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया था। टीम ने चोरी गए गहनों को बरामद करने के लिए मुख्‍य अभियुक्‍त हसन शेख उर्फ हसन चिकना की पत्‍नी फिरदौसी बीबी को मालदा (पश्चिम बंगाल) स्थित मकान से गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर करीब दो किलोग्राम के सोने के गहनों की बरामदगी हुई। एसआईटी में सिटी एसपी अजय कुमार सहित रजत माणिक बाखला, रंजीत लकड़ा, मदन मोहन प्रसाद सिन्‍हा, कमल किशोर, राधेश्‍याम दास, रंजीत कुमार, बिपीन कुमार, सुमेरी हेंब्रम शामिल थे।

No comments