Video Of Day

Latest Post

डॉ ममता राय की मौत की सीबीआई जांच संभव


रांची। सरायकेला-खरसावां की डॉ ममता राय की मौत की जांच सीबीआई से हो सकती है। रघुवर सरकार ने सीबीआई जांच कराने के लिए केरल सरकार से अनुरोध किये जाने के प्रस्ताव पर स्वीकृति दी है। डॉ ममता नई दिल्‍ली स्थित एम्स से पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही थी। उसकी मृत्‍यु 19 जनवरी 2018 को कोच्चि स्थित होटल सीनेट कोच्चि में हो गई थी। वह एक सेमिनार और क्विज भाग लेने नई दिल्ली से कोच्चि गई थी। मृत्यु से संबंधित मामला सेंट्रल पुलिस स्टेशन एर्नाकुलम (थाना कांड 195/2018 दिनांक 30.01.2018) दर्ज है।

No comments