Video Of Day

Latest Post

लातेहार में पुलिस से मुठभेड़ में पांच नक्सली ढेर

लातेहार।  झारखंड के लातेहार जिले में मुठभेड़ में सुरक्षा बलों  ने पांच नक्सलियों को मार गिराया। घटना जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र के सेरनदाग जंगल  में की है। इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ 11 और जिला पुलिस बल के जवान शामिल थे। लातेहार के एसपी प्रशांत आनंद ने बताया कि सुरक्षा बलों के जवान स्थानीय पुलिस के साथ सेरेनदाग जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। इस दौरान नक्सलियों के साथ उनकी मुठभेड़ हो गयी। मारे गये नक्‍सलियों के शव बरामद कर लिये गये हैं। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से गोलियां और पिठ्‌ठू बैग बरामद हुए हैं। सर्च ऑपरेशन जारी है। मुठभेड़ स्थल से तीन एके-47 राइफल बरामद हुए हैं।

एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बड़ी संख्या में नक्‍सली जंगल में पहुंचे हैं। किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर रणनीति बनाई। मंगलवार की रात में ही हेरहंज थाना की पुलिस, सीआरपीएफ और झारखंड जगुआर की तीसरी बटालियन के जवान माओवादियों की खोज में निकल पड़े। इसके बाद हुई मुठभेड़ में नक्‍सली मारे गए।

मुठभेड़ में पांच लाख रुपए के ईनामी कुख्यात नक्सली शिवलाल के मारे जाने की सूूूूचना भी है।मुठभेड़ में मिली सफलता का श्रेय पूरी टीम को देते हुए पलामू प्रक्षेत्र के डीआईजी विपुल शुक्ला ने कहा कि पुलिस के सभी विंग टीम भावना के साथ कर रहे हैं। इसका परिणाम लगातार सामने आ रहा है। हमारा संकल्प है कि बहुत जल्द पलामू प्रमंडल के साथ साथ पूरे राज्य से नक्सलियों का समूल ख़ात्मा कर देंगे। कहा कि आज की सफलता हासिल करने वाले सभी अधिकारी और जवानों को पुरस्कृत किया जाएगा।

No comments