जमशेदपुर में होने वाले साइंस मार्च का किया समर्थन
रांची। ब्रेक थ्रू साइंस सोसाइटी के तत्वावधान में 14 अप्रैल को जमशेदपुर
में साइंस मार्च आयोजित किया गया है। इसका समर्थन रांची के कांके रोड स्थित एसएस
मेमोरियल कॉलेज ने किया है। इस अवसर पर झारखंड के रिसर्च स्कॉलर, लेक्चरर
प्रोफेसर, वैज्ञानिक और छात्र-छात्राएं
उपस्थित रहेंगेl मांग है कि जीडीपी का तीन प्रतिशत और 10 फीसदी शिक्षा पर खर्च
होनी चाहिएl इसके पहले 22 अप्रैल 2017 को भी यह कार्यक्रम
पूरे विश्व के 600 शहरों में हो चुका हैl इस बार साइंस मार्च जमशेदपुर में हो रहा है।
अधिक
जानकारी वेब साईट www .marchforscience.com
से मिल सकती है। कार्यक्रम के आयोजक ब्रेक
थ्रू साइंस सोसाइटी के प्रवीण कुमार ने कॉलेज में आयोजन की जानकारी दीl इस अवसर पर कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष आशुतोष
द्विवेदी, प्रोफेसर आनंद कुमार ठाकुर, प्रोफेसर
अनिल कुमार, बबन
बैठा, प्रेम कुमार, प्रशंसा, पूजा, निखत, सुरभि, राहत, नीलोफर, सुप्रिया, शिल्पा, अमीषा,
नीतू सहित अन्य विद्यार्थी मौजूद थे।

No comments