लायन्स क्लब ऑफ रांची ईस्ट ने बांटी सामग्री
रांची। लायन्स क्लब
ऑफ रांची ईस्ट ने रविवार को एक व्यक्ति को ट्राई साईकिल,
दो लोगों को वैशाखी, 12 को कृत्रिम पैर और 17 मोतियाबिंद के मरीजों को
चश्मा एवं दवाइयां दे कर विदा किया। एक महिला को चरण पादुका प्रदान किया गया। कार्यक्रम
रांची के कोकर स्थित निरमया अस्पताल परिसर के ‘जयपुर फूट केंद्र’
में हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला के जिलापाल (चयनित) माधव लाखोटिया थे। इस अवसर पर नेमिचन्द अग्रवाल, राजीव लोचन, वीके महेंद्रु, राजेंद्र सरावगी, रतनलाल अग्रवाल, राजेश गुप्ता "पवन", अनुपमा लोचन, दिवाकर राजगढि़या, सतीश गुप्ता, ललित केडिया, विजय जालान, सुनील केडिया, शशि कुमार आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला के जिलापाल (चयनित) माधव लाखोटिया थे। इस अवसर पर नेमिचन्द अग्रवाल, राजीव लोचन, वीके महेंद्रु, राजेंद्र सरावगी, रतनलाल अग्रवाल, राजेश गुप्ता "पवन", अनुपमा लोचन, दिवाकर राजगढि़या, सतीश गुप्ता, ललित केडिया, विजय जालान, सुनील केडिया, शशि कुमार आदि उपस्थित थे।
No comments