असंगठित कामगारों को संगठित करने की बनेगी रणनीति
रांची। झारखंड प्रदेश असंगठित कामगार कांग्रेस
कमेटी की कार्यकारिणी की बैठक 5 अप्रैल को 12 बजे से रांची के श्रद्धानंद रोड स्थित कांग्रेस
भवन में होगी। संगठन के महासचिव और सदस्यता प्रभारी अजय राय ने बताया की अध्यक्षता
प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर करेंगे। मौके पर कमेटी के उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव और
कार्यसमिति के सदस्य भाग लेंगे। श्री राय ने
बताया कि कार्यसमिति की पहली बैठक में असंगठित कामगार के संबंध में चर्चा होगी। इसके अलावा संगठन और भावी
योजनाओं पर विचार विमर्श कर राज्य के सभी जिलों में असंगठित कामगारों को संगठित
करने की रणनीति तैयारी होगी। असंगठित कामगारों को मिलने वाली सुविधाओं, केंद्र और राज्य
सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उन तक पहुंच पा रहा है कि नहीं इस संबंध
में चर्चा होगी।
No comments