Video Of Day

Latest Post

पहला बेआवाज सुपरसोनिक यात्री विमान बनाएगा नासा

वॉशिंगटन। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा अब कंपनी लाॅकहीड मार्टिन के साथ आवाज की गति से भी तेज उड़ने वाला (सुपरसोनिक) यात्री विमान बनाने जा रही है। इस विमान की खासियत होगी कि इतनी तेज स्पीड के बावजूद ये बिल्कुल आवाज (सुपरसोनिक बूम) नहीं करेगा। अभी तक सुपरसोनिक तकनीक सिर्फ फाइटर प्लेन्स में ही इस्तेमाल होती है। हालांकि, नासा पहली बार यात्री विमानों में भी ये प्रयोग करना चाहता है।

प्रोजेक्ट में खर्च होंगे 1600 करोड़ रूपए
नासा ने इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए लॉकहीड मार्टिन को चुना है। इसके लिए नासा ने कंपनी को 247.5 मिलियन डॉलर्स (करीब 1600 करोड़ रूपए) का कॉन्ट्रैक्ट भी दिया है।

2016 में तैयार हो गया था डिजाइन
 रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक कॉन्ट्रैक्ट के तहत लॉकहीड मार्टिन ने 2016 में ही इस विमान का डिजाइन तैयार कर लिया था। विमान की लंबाई 94 फीट के आसपास होगी वहीं विंगस्पैन (पंखों का फैलाव) करीब 29.5 फीट होगा। डिजाइन के हिसाब से इसका वजन बाकी यात्री विमानों के मुकाबले काफी हल्का, करीब 32 हजार पाउंड्स रहेगा।

2021 में होगी पहली टेस्ट फ्लाइट
लॉकहीड मार्टिन नासा को 2021 के अंत तक विमान का एक प्रोटोटाइप बनाकर डिलीवर करेगा। नियमों के मुताबिक, अभी दुनिया के ज्यादातर देशों में सुपरसोनिक फ्लाइट्स की तेज आवाज के चलते इन पर बैन लगा है। हालांकि, टेस्ट फ्लाइट से नासा ये जानने की कोशिश करेगा कि सुपरसोनिक तकनीक से नागरिकों को इसकी मौजूदगी का कितना पता चलता है। माना जा रहा है कि विमान की टेस्टिंग करीब 2025 तक चलेगी, जिसके बाद इसका डेटा फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) और इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन (आईसीएओ) को भेजा जाएगा और कमर्शियल सुपरसोनिक फ्लाइट्स के लिए नियमों में संशोधन करने की अपील की जाएगी।

जमीन से 10 मील ऊपर 1512 किमी/घंटा की रफ्तार
 अभी किसी भी आम फ्लाइट को न्यूयॉर्क से दिल्ली (11476 किलोमीटर) की दूरी तय करने में कम से कम 13-14 घंटे का समय लगता है। हालांकि, यात्री विमानों में सुपरसोनिक तकनीक आने से ये समय सिर्फ 7 घंटे हो जाएगा। बताया गया है कि लॉकहीड मार्टिन विमान की स्पीड करीब 1500 किलोमीटर प्रतिघंटा के आसपास रखेगा। साथ ही ये जमीन से 10 मील (55 हजार फीट) की अधिकतम ऊंचाई तक उड़ सकेगा।

पहला बेआवाज यात्री विमान
 इस विमान की खास बात होगी इसकी तेज स्पीड के बावजूद बेआवाज उड़ान। आमतौर पर जैसे ही कोई प्लेन आसमान में कम ऊंचाई पर उड़ता है तो उसकी आवाज जमीन पर सुनाई देती है। हालांकि, वैज्ञानिकों के मुताबिक, आसमान से एक्स-प्लेन के गुजरने पर सिर्फ उतनी आवाज आएगी जितनी कार का दरवाजा बंद करने पर आती है।

No comments