Video Of Day

Latest Post

नहीं चलेगा फूलों का गुलदस्‍ता, लेकर जाएं किताब


रांची। बड़े-बड़े फूलों का गुलदस्‍ता लेकर राजभवन जाने वाले सचेत हो जाएं। अब वहां ये सब नहीं चलेगा। इस प्रचलन को तत्‍काल प्रभाव से समाप्‍त कर दिया गया है। इस संबंध में राज्‍यपाल के प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने आदेश जारी किया है। आदेश में उन्‍होंने लिखा है कि राजभवन में आयोजित होने वाले विभिन्‍न कार्यक्रमों में फूलों के बड़े गुलदस्‍ते दिए जाने के प्रचलन को तत्‍काल प्रभाव से समाप्‍त कर दिया गया है। इसकी जगह छोटा पौधा, खादी की उत्‍तरीय, पुस्‍तक आदि का प्रयोग किया जाए। इस आदेश का अक्षरश: पालन किया जाए। जाए। सूचना सभी कुलपतियों सहित अन्‍य पदाधिकारियों को दी गई है।

No comments