शिक्षकों की समस्याओं से कुलाधिपति को कराया अवगत
रांची। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक
महासंघ की झारखंड प्रदेश इकाई के सदस्य पांच अप्रैल को राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी
मूर्मू से मिले। उन्हें राज्य के विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों के शिक्षकों की
समस्याओं एवं शैक्षणिक परिस्थितियों से अवगत कराया। इस दौरान महासंघ की तरफ से 12
सूत्री मांग पत्र भी सौंपा गया। मौके पर रांची विश्वविद्यालय के डॉ अशोक कुमार चौधरी, डॉ
ब्रजेश कुमार, डॉ
सुनीता कुमारी गुप्ता, डॉ ज्योति प्रकाश, डॉ
सोनी तिवारी, बिनोबा भावे विश्वविद्यालय के डॉ गोखुल नारायण
दास, डॉ राजकुमार चौबे आदि शामिल थे।
ये रखी मांगें
प्रांत संयोजक डॉ ब्रजेश कुमार ने बताया
कि सौंपे ज्ञापन में शिक्षकों की प्रोन्नति,
पंचम एवं छठे वेतनमान के एरियर भुगतान, एजीपी, अर्जित
अवकाश, पीएचडी इंक्रीमेंट, विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में स्थायी
शिक्षकों की नियुक्ति, संबद्ध महाविद्यालयों के शिक्षकों के वेतन
भुगतान के लिए सरकारी अनुदान में वृद्धि, उच्च और माध्यमिक शिक्षा में समन्वय के लिए नियमित
अकादमिक संवाद, सामाजिक दायित्व कोषांग का गठन, विश्वविद्यालय सेवा आयोग का गठन आदि की ओर उनका
ध्यान दिलाया गया है। इसके शीघ्र निदान की मांग की गई है।
राज्यपाल ने दिया आश्वासन
डॉ कुमार के मुताबिक राज्यपाल ने सकरात्मक
पहल करने का आश्वासन दिया। कहा कि राजभवन इन विषयों पर संज्ञान लेते हुए शीघ्र ही
शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण करेगा। विश्वविद्यालय सेवा आयोग के गठन की प्रक्रिया
शीघ्र शुरू करने की बात कहीं। महासंघ के प्रतिनिधियों ने राज्यपाल की अध्यक्षता
में उच्च शिक्षा में गुणात्मक सुधार और मूलभूत समस्याओं के निराकरण के लिए ‘उच्च शिक्षा संवाद’ आयोजित करने का आग्रह भी किया।
No comments