Video Of Day

Latest Post

गजब का नंबर प्‍लेट है इस गाड़ी का


रांची। लोगों की रचनात्‍मकता के कहने ही क्‍या। अक्‍सर जगह-जगह यह देखने को मिल जाता है। कई बार यह गाडि़यों के नंबर प्‍लेट में भी देखने को मिलता है। रांची की सड़क पर ही कई बार यह नजारा देखने को मिल जाता है। ऐसा ही एक गाड़ी का नंबर प्‍लेट बुधवार को हरमू रोड में दिखा। यहां से गुजर रहे एक काले रंग की महिंद्रा एक्सयूवी कर के नंबर प्‍लेट की जगह एक कोटेशन लिखा था। इस फोटो को गौर से देखने पर आपको भी पता चलेगा।

No comments