नि:शक्त बच्चों को भोजन कराया ट्रस्ट ने
रांची। एमआरएस श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट
के सदस्यों ने रांची के कुम्हार टोली स्थित सृजन हेल्प के बच्चों बुधवार को भोजन
कराया। ये बच्चे नि:शक्त, मूकबधिर और मंदबुद्धि हैं। गर्मी के मौसम को देखते हुए तरबूज, खीरा और आम के पानी
का वितरण भी किया। इसके अलावा कॉपी, पेंसिल और कलप पेंसिल उन्हें दिया। बच्चों के लिए कई तरह के खेल का
आयोजन किया। ट्रस्ट के सदस्यों ने हर गुरूवार को यहां के बच्चों को भोजन कराने का
निर्णय लिया। मौकेपर चिरंजीलाल खंडेलवाल, बसंत कुमार गौतम, मोहनलाल खंडेलवाल, सुरेश भगत, विष्णु सोनी, धीरज गुप्ता, आलोक सिंह, रमेंद्र पांडेय सहित
महिला समिति की सुनीता अग्रवाल, उर्मिला पाडि़या भी मौजूद थे।
No comments