मतदान एवं मतगणना के लिए जिला प्रशासन तैयार
- सुरक्षा चक्र के बीच होगी मतगणना
- उपायुक्त ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण
- पुलिस अधीक्षक एवं उप विकास आयुक्त भी थे मौजूद
केंद्र पर वीडियोग्राफी की पूरी व्यवस्था रहेगी। सभी कैमरे के नजर में होंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि 14 अप्रैल तक मतगणना केंद्र को पूरी तरह से दुरुस्त किया जाए। मतगणना स्थल पर पर्याप्त रोशनी, पानी एवं पंखा आदि जरूरी चीजों की व्यवस्था की जाए ताकि मतगणना के दौरान कर्मियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के लिए अलग-अलग स्ट्रांग रूम एवं काउंटिंग हॉल बनाया जाएगा तथा वार्ड पार्षदों के लिए भी अलग से स्ट्रांग रूम एवं काउंटिंग हाॅल बनाया जाएगा। मतगणना केंद्र पर अधिकारियों, आॅबजर्वर एवं मीडिया के लोगों के लिए अलग-अलग बैठने की व्यवस्था की जाएगी ताकि वह मतगणना को नजदीक से देख सकें।
इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश कुमार के साथ पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, उप विकास आयुक्त शशि रंजन, प्लस टू जिला स्कूल के प्राचार्य अजय कुमार गुप्ता, दिलीप कुमार झा, डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह, अजय कुमार सिन्हा, महेंद्र राजहंस, विजय कुमार दुबे, संदीप कुमार आदि उपस्थित थे।
No comments