Video Of Day

Latest Post

आर्ट ऑफ गिविंग ने गरीबों को कराया भोजन


रांची। राजधानी के जेएससीए स्टेडियम के पास धुर्वा जेपी मार्केट के समीप स्थित बांसकोंचा बस्ती में पास लगभग 2,000 गरीब लोगों को गुरूवार को भोजन कराया गया। आर्ट ऑफ गिविंग की पांचवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में यह काम किया गया। रांची में यह काम केआईआईटी के पास आउट छात्रों द्वारा संचालित किया गया। आर्ट ऑफ गिविंग का संचालन विख्यात शिक्षाविद, सामाजिक कार्यकर्ता और राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त अच्युत सामन्त द्वारा किया जाता है। 
आयोजन में सत्येंद्र पाठक, राहुल कुमार, सिद्दार्थ त्यागी, हर्ष रघुवंशी, अभिषेक कुमार, मंगल प्रकाश सहाय, वेद प्रकाश, संदीप सिंह, रॉकी प्रजापति, सौरभ कुमार आदि ने सहयोग किया। कार्यक्रम में वार्ड 39 के पार्षद वेद प्रकाश सिंह, सुमित, अजित द्विवेदी, दीपक ओझा, सनी सिन्हा, आभास कुमार, ओम प्रकाश आदि का भी सहयोग रहा।

No comments