Video Of Day

Latest Post

अफसर बनने वाले कोयला कामगारों से पूछा जाएगा विकल्प‍


रांची। प्रोन्‍नति या नियुक्ति पाकर अफसर बनने वाले कोयला कामगारों के लिए ट्रांसफर का दिशा-निर्देश जारी किया गया है। सक्षम प्राधिकार की 18 अप्रैल को हुई बैठक में इसे अंतिम रूप दिया गया है। कोल इंडिया ने इसका कार्यालय आदेश 16 मई को जारी कर दिया है। जारी आदेश में चार बिंदु का उल्‍लेख किया गया है। भविष्‍य में कामगार से अफसर में प्रोन्‍नति होने वाले हर मामले में इस दिशा-निर्देश का पालन किया जाएगा।

आदेश के तहत प्रोन्‍नति पाने वाले कामगारों से सहायक कंपनियों में तबादले के तीन विकल्‍प पूछे जाएंगे। यह वर्तमान में पदस्‍थापित कंपनी के अ‍तिरिक्‍त होगा। कर्मियों की अनुषंगी कंपनियों में तबादले से खाली होने वाले पद को यथासंभव भरने का प्रयास किया जाएगा। क‍र्मियों की वरीयता उनके पहले तबादले के विकल्‍प के आधार पर तय होगी। खाली जगह भर जाने की स्थिति में क्रमश: दूसरे और तीसरे विकल्‍प के आधार पर वरीयता तय होगी।

No comments