गोदरेज ने फ्रीजर-कूलर कन्वर्ट चेस्ट फ्रीजर लांच की
मुंबई। गोदरेज अप्लायंसेज ने फ्रीजर-कूलर कन्वर्ट चेस्ट फ्रीजर की रेंज लांच की। अभी भारत में चेस्ट फ्रीजर बाजार 12,000 करोड़ रुपये का है। खुदरा विक्रेता और दुकानदार फ्रोजेन फूड्स और आइसक्रीम को फ्रीज करने के लिए चेस्ट फ्रीजर्स का उपयोग करते हैं। पेय पदार्थों और डेयरी उत्पादों को भी फ्रीज करने में उपयोग करते हैं। गोदरेज हार्ड टॉप फ्रीजर-कूलर कंवर्ट ग्राहकों को फ्रीजर से कूलर और कूलर से फ्रीजर में कंवर्ट करने का विकल्प प्रदान करता है। यह कम ऊर्जा की खपत करता है। कंपनी के मुताबिक अधिकतम कूलिंग और 40 प्रतिशत अधिक ऊर्जा की बचत का बचत करता है। आर290 और आर600ए जैसे रेफ्रिजरेंट्स के उपयोग के साथ हरित चेस्ट फ्रीजर्स भी हैं। इन रेफ्रिजरेंट्स में ओजोन को क्षति पहुंचाने और वैश्विक गर्मी को बढ़ाने की शून्य संभावना है।
गोदरेज अप्लायंसेज के बिजनेस हेड एवं कार्यकारी वाइस प्रेसिडेंट कमल नंदी ने कहा कि गोदरेज चेस्ट फ्रीजर्स विशेषताओं से लैस है। डी-कूल तकनीक से तीव्र फ्रीजिंग होती है और पुल-डाउन समय तेज होता है। कूलिंग बनाये रखने के लिए बेहतरीन इंसुलेशन और उच्च तापमानों में बेहतर काम करने के लिए ट्रॉपिकल कंप्रेसर है। चेस्ट फ्रीजर्स में आसानीपूर्वक मूवमेंट के लिए 360-डिग्री रोटेशन व्हील्स, प्रकाशमय इंटीरियर्स और ड्रेन डिजाइन के साथ आसान मेंटनेंस की विशेषताएं भी हैं। यह 100लीटर, 200लीटर, 300लीटर, 400लीटर और 510लीटर में उपलब्ध है। सिंगल डोर और डबल डोर वैरियंट्स के साथ हार्ड टॉप लिड्स हैं। इनकी कीमत 17,000 रुपये से 36,000 रुपये के बीच है।
गोदरेज अप्लायंसेज के बिजनेस हेड एवं कार्यकारी वाइस प्रेसिडेंट कमल नंदी ने कहा कि गोदरेज चेस्ट फ्रीजर्स विशेषताओं से लैस है। डी-कूल तकनीक से तीव्र फ्रीजिंग होती है और पुल-डाउन समय तेज होता है। कूलिंग बनाये रखने के लिए बेहतरीन इंसुलेशन और उच्च तापमानों में बेहतर काम करने के लिए ट्रॉपिकल कंप्रेसर है। चेस्ट फ्रीजर्स में आसानीपूर्वक मूवमेंट के लिए 360-डिग्री रोटेशन व्हील्स, प्रकाशमय इंटीरियर्स और ड्रेन डिजाइन के साथ आसान मेंटनेंस की विशेषताएं भी हैं। यह 100लीटर, 200लीटर, 300लीटर, 400लीटर और 510लीटर में उपलब्ध है। सिंगल डोर और डबल डोर वैरियंट्स के साथ हार्ड टॉप लिड्स हैं। इनकी कीमत 17,000 रुपये से 36,000 रुपये के बीच है।
No comments