एलआईसी की अब भी बाजार में अधिक हिस्सेदारी
पटना। भारतीय जीवन बीमा निगम के वरिष्ठ मंडल प्रबंधकों
का अखिल भारतीय कांफ्रेंस 14 से 16 मई तक चला। इसमें वार्षिक कार्पोरेट रणनीति पर चर्चा
हुई। इसमें सभी आठ क्षेत्रों के क्षेत्रीय प्रमुख के साथ-साथ कार्पोरेट कार्यालय
के कार्यकारी निदेशकों ने भाग लिया। वहां बताया गया कि निगम ने वर्ष 2017-18 में पॉलिसी
की संख्या के आधार पर बाजार में शेयर 75.67 प्रतिशत रहा। प्रथम वर्ष प्रीमियम आय के
मामले में 69.40 भाग पर कब्जा जमाया है। प्रथम वर्ष प्रीमियम आय के रूप में 1,34,551.66 करोड़ रुपये अर्जित
की। मृत्यु दावा निपटारे के मामले में निगम सर्वोच्च स्थान पर रहा। सिर्फ 0.07 प्रतिशत
दावों का निपटारा शेष है।
No comments