Video Of Day

Latest Post

एमएमके हाई स्‍कूल को सम्‍मानित किया


रांची। शिक्षा के क्षेत्र में विशेष काम करने के लिए एमएमके हाई स्‍कूल को सम्‍मानित किया गया। सेलिब्रेशन हॉल में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में सांसद वरूण गांधी ने स्‍कूल के निदेशक डॉ तनवीर अहमद को मोमेंटा दिया। श्री गांधी ने विद्यालय के विद्यार्थियों से मिलकर उन्‍हें भविष्‍य में देशहित के लिए काम करने की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर छात्रों ने उनसे कई सवाल भी पूछे। विद्यालय को सम्‍मान मिलने पर हाजी मुशताक अहमद, अंजली रावत, रिजवाना खातून, फारिया हसन, मो मुमताज अहमद ने शुभकामनाएं दी।

No comments