महिंद्रा फाइनांस का कार्यालय खुला
लोहरदगा। महिंद्रा फाइनांस का कार्यालय
लोहरदगा बस स्टैंड के समीप भगवत कांपलेक्स शिवाजी चौक के पास खुला। इसका उद्घाटन मुख्य
अतिथि लोहरदगा आटोमोटिव महिंद्रा ट्रैक्टर ऑनर रवि खत्री ने बुधवार को किया। उन्होंने
कहा कि हमारे जिले में महिन्द्रा के ग्राहकों को लेन देने में कठिनाई हो रही थी। छोटे-बडे
हर काम के लिए गुमला जाना पड़ता था। इन समस्याओं
को देखते हुए महिन्द्रा फाइनेंस का कार्यकाल लोहरदगा में खोला गया है। मौके पर
कंपनी के आरएम मनोज सिन्हा, स्टेट हेड सुखरी पांडेय, एरिया मैनेजर अभिषेक कुमार सहित अन्य मौजूद
थे।
No comments