Video Of Day

Latest Post

गवर्नमेंट वीमेंस पॉलिटेक्निक में समस्‍याएं अपार, छात्राएं परेशान


रांची। राजधानी के थड़पकना स्थित गवर्नमेंट वीमेंस पॉलिटेक्निक कॉलेज की स्थिति बेहाल है। कॉलेज के होस्टल में लगभग 200 छात्राएं रहती है। हालात ऐसे हो गए हैं कि छात्राएं हॉस्टल छोड़ने पर मजबूर हैं। यहां एक महीने से पानी नहीं आ रहा। बाहर से पानी लाने को छात्राएं मजबूर हैं। मेस में खाने की स्थिति ठीक नहीं है। फूड प्‍वाईजनिंग की शिकार भी कई छात्राएं हुई है। कई बार छात्राओं ने लिखित शिकायत की, लेकिन प्रिंसिपल और वार्डन का ऐसा जवाब मिला कि छात्राएं वापस निराश हो गई। छात्र नेता एनएसयूआई की अनुष्का लाल के ये प्रयास को देखते हुए सभी छात्राएं एकजुट होकर अपने हक की लड़ाई लड़ रही। अनुष्‍का जो फाइनल ईयर की छात्रा है। 
बुधवार को उसके नेतृत्व में सभी ने प्रिंसिपल का घेराव किया और ज्ञापन दिया। हंगामा होता देख प्रिंसिपल ने तुरंत पानी का टैंकर मंगाया। प्रिंसिपल ने आश्वासन दिया कि जल्द सभी मांगे पूरी की जाएगी। मौके पर शिक्षा मंत्री नीरा यादव से भी फोन पर बात हुई। सभी समस्याओं से अवगत कराया गया। मंत्री ने गुरुवार को कार्यालय में सभी छात्रओं को बुलाया है। अनुष्का ने कहा कि अगर ये समस्याएं 48 घंटे में पूरी नहीं की जाती तो छात्राएं आंदोलन करने पर मजबूर होगी। मौके पर पूजा मिश्रा, प्रियंका लोहार, सान्‍या सिंह, सुप्रिया सिंह, मधु कुमारी, श्‍वेताकुमारी, डिंकी सेठ, पार्वती मरांडी, दीपिका टोप्‍पो, बबली कुमारी, सलोनी, डॉली कुमारी, रजनी कुमारी भी  मौजूद थीं।

No comments