Video Of Day

Latest Post

शक्ति पम्पस का लाभ बढ़कर हुआ 34.84 करोड़


मुंबई। शक्ति पम्पस (इंडिया) लिमिटेड ने अपने वार्षिक वित्तीय नतीजों की घोषणा की। कंपनी ने बीते वर्ष के 431 करोड़ की तुलना में 31 मार्च को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में आय 440 करोड़ रुपये दर्ज की गई। यानी इसमें दो प्रतिशत की वृद्धि हुई है। नेट लाभ में 60 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की। यह 34.84 रुपये करोड़ रहा। निर्यात में 11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। यह 117 करोड़ रुपये से बढ़कर 130 रुपये करोड़ पर पंहुच गया।
कंपनी के अध्‍यक्ष सह प्रबंध निदेशक दिनेश पाटीदार ने कहा कि कंपनी अपनी जिन नीतियों पर काम कर रही है, वह इन परिणामो में दिख रहा है। कंपनी ने 37 प्रतिशत का डिविडेंड (लाभांश) देने की अनुशंसा की है। यह फेस वेल्यू पर दिया जाएगा, जो लाभ का लगभग 20 प्रतिशत है। उन्‍होंने कहा कि एमएनआरई, राज्य सरकार, अंतरराष्ट्रीय सोलर अलायन्स (आईएसए), नाबार्ड इत्यादि द्वारा हम भविष्य में भी सोलर प्रोजेक्ट पर ध्यान केंद्रित करेंगे। विक्रेता/ वितरक नेटवर्क को फैलाते हुए निर्यात व्यापर को बढ़ाने के प्रयास जारी रहेंगेl

No comments