Video Of Day

Latest Post

मंगलवार को रांची पहुंचेगा जागनी रथ


रांची। जागनी रथ 29 मई को शाम पांच बजे कोलकाता से रांची के हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन पहुंचेगा। संत मोहन प्रियाचार्य और अन्‍य प्रणामी संतों के सानिध्‍य में आने वाले इस रथ का भव्‍य स्‍वागत होगा। प्रणामी धर्म गुरू प्राणनाथ के चतुर्थ शताब्‍दी महोत्‍सव पर यह 21 सितंबर 2017 को गुजरात के जामनगर के नवतनपुरी धाम से निकाला था। यह प्रणामी धर्म के प्रचार-प्रसार के लिए देश-विदेश के कोने कोने में घूम रहा है।

श्री कृष्‍ण प्रणामी सेवा समिति के राजू अग्रवाल ने बताया कि 30 मई को 151 मंगल कलश के साथ शहर में भजन संकीर्तन के साथ शोभा यात्रा निकाली जाएगी। शाम में अग्रसेन भवन में दिव्‍य जागणी प्रवचन महोत्‍सव मनाया जाएगा। महोत्‍सव को सफल बनाने के लिए हर दिन सदस्‍य मंथन कर रहे हैं। इसमें संरक्षक जगदीश प्रसाद छावनिका, डुंगरमल अग्रवाल, मनोज चौधरी, बसंत कुमार गौतम, विजय जालान, नवल किशोर अग्रवाल सहित अन्‍य शामिल हैं।

No comments