लड्डू गोपाल के समर कैंप में सेल्फी जोन
रांची। मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण
शाखा द्वारा राजधानी में 30 मई को लड्डू गोपाल समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह
अपर बाजार स्थित अग्रसेन भवन में उस दिन दो बजे से होगा। बुधवार को कार्यक्रम का पोस्टर
रिलीज किया गया। कार्यक्रम संयोजिका अन्नु पोद्दार, नीलम
मोदी, चंदा अग्रवाल और सीमा अग्रवाल ने बताया कि इसकी
तैयारी जोर शोर से चल रही है।
उन्होंने बताया कि अधि मास में भगवान विश्राम में
चले जाते हैं।
इस अवसर पर हमेशा बच्चों का समर कैंप किया जाता
है। इस बार संस्था कान्हा पर केंद्रित समर कैंप आयोजित कर रहा है। इसमें लड्डू
गोपाल, सेल्फी जोन, स्वीमिंग
पुल, वृंदावन
वाटिका, विभिन्न तरह के खेल के साथ लजीज व्यंजनों का प्रबंधन
होगा। कैंप में भाग लेने को इच्छुक अपने-अपने लड्डू गोपाल के साथ निर्धारित दिन और
समय पर अग्रसेन भवन पहुंचे।
No comments