हॉली चाइल्ड पब्लिक स्कूल में फर्स्ट एड पर कार्यशाला
रांची। राजधानी के इटकी रोड स्थित हॉली चाइल्ड पब्लिक स्कूल में 23 मई को ‘फर्स्ट एड एंडर स्टैंडिंग इमरजेंसी’ पर कार्यशाला हुई। इसमें बच्चों को प्राथमिक चिकित्सा और आपातकालीन स्थिति में दी जाने वाली प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी दी गई। देवकमल हॉस्पीस्टल के वरिष्ठ सर्जन डॉ अनंत सिंहा और उनकी पारा-मेडिकल टीम ने छोटी-बड़ी दुर्घटना या आपातकालीन स्थिति में की जानेवाली प्राथमिक चिकित्सा से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने जल जाने, कट जाने, मूर्च्छा की स्थिति में कुत्ते या सांप द्वारा काट लिये जाने की स्थिति में की जाने वाली प्राथमिक चिकित्सा की भी जानकारी दी।
उनकी पारा-मेडिकल टीम ने विभिन्न परिस्थितियों में दी जानेवाली प्राथमिक चिकित्सा के तरीकों को प्रदर्शित कर इसकी जानकारी और ट्रेनिंग भी दी। डॉ सिन्हा ने बच्चों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जवाब भी दिया। कार्यशाला में विद्यालय के ट्रस्टी डॉ एस ओहदार, प्राचार्या आरती दयाल, एडमिनिस्ट्रेटर कंचन दयाल सहित विद्यालय के कक्षा नवम और दशम् वर्ग के विद्यार्थीगण और सभी शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे।
उनकी पारा-मेडिकल टीम ने विभिन्न परिस्थितियों में दी जानेवाली प्राथमिक चिकित्सा के तरीकों को प्रदर्शित कर इसकी जानकारी और ट्रेनिंग भी दी। डॉ सिन्हा ने बच्चों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जवाब भी दिया। कार्यशाला में विद्यालय के ट्रस्टी डॉ एस ओहदार, प्राचार्या आरती दयाल, एडमिनिस्ट्रेटर कंचन दयाल सहित विद्यालय के कक्षा नवम और दशम् वर्ग के विद्यार्थीगण और सभी शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे।
No comments