सीसीएल के दर्जन भर चीफ मैनेजर का तबादला
रांची। सीसीएल ने दर्जन भर चीफ मैनेजर (माइनिंग) का तबादला कर दिया है। उन्हें 15 दिनों में नयी जगह पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है। इसका आदेश महाप्रबंधक एके सिंह ने जारी कर दिया।
आदेश के मुताबिक अशोका ओसीपी में पीओ रहे एके त्यागी को पिपरवार ओसीपी का पीओ बनाया गया है। कथारा ओसीपी में पीओ रहे जेएन गुप्ता को झारखंड का पीओ बनाया गया है। मगध आम्रपाली में एएसओ रहे डीके शर्मा को आम्रपाली ओसीपी का पीओ, ढोरी एरिया में एटीओ रहे उपेंद्र सिंह को केडीएच का पीओ, अशोका ओसीपी में मैनेजर है एमपी सिंह को रोहिणी का पीओ बनाया गया है।
मगध आम्रपाली एरिया ऑफिस मेंं रहे तपन कुमार रॉय को कथारा ओसीपी का पीओ, बीएंडके में एसओ रहे रामविलास प्रजापति को केदला का पीओ, परेज में पीओ रहे एके सिंह को तापिन नॉर्थ का पीओ, तापिन नॉर्थ में पीओ रहे यूएस सिंह को एसओपी हजारीबाग, मगध आम्रपाली में एसओएम रहे एसी डे को परेज का पीओ, मुख्यालय में रहे एएन राय को कोतरे बसंतपुर का मैनेजर और पीओ, कथारा एरिया में रहे विनोद कुमार को गोविंदपुर का पीओ बनाया गया है।
आदेश के मुताबिक अशोका ओसीपी में पीओ रहे एके त्यागी को पिपरवार ओसीपी का पीओ बनाया गया है। कथारा ओसीपी में पीओ रहे जेएन गुप्ता को झारखंड का पीओ बनाया गया है। मगध आम्रपाली में एएसओ रहे डीके शर्मा को आम्रपाली ओसीपी का पीओ, ढोरी एरिया में एटीओ रहे उपेंद्र सिंह को केडीएच का पीओ, अशोका ओसीपी में मैनेजर है एमपी सिंह को रोहिणी का पीओ बनाया गया है।
मगध आम्रपाली एरिया ऑफिस मेंं रहे तपन कुमार रॉय को कथारा ओसीपी का पीओ, बीएंडके में एसओ रहे रामविलास प्रजापति को केदला का पीओ, परेज में पीओ रहे एके सिंह को तापिन नॉर्थ का पीओ, तापिन नॉर्थ में पीओ रहे यूएस सिंह को एसओपी हजारीबाग, मगध आम्रपाली में एसओएम रहे एसी डे को परेज का पीओ, मुख्यालय में रहे एएन राय को कोतरे बसंतपुर का मैनेजर और पीओ, कथारा एरिया में रहे विनोद कुमार को गोविंदपुर का पीओ बनाया गया है।
No comments