सीसीएल के जीएम बने सीएमपीडीआई के निदेशक
रांची। कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीसीएल केे महाप्रबंधक सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीक) होंगे। लोक उद्यम चयन बोर्ड ने 31 मई को इंटरव्यू के बाद उनके नाम की अनुशंसा कर दी है।
कोयला मंत्रालय और कोल इंडिया से आदेश जारी होने के बाद वह पदभार ग्रहण करेंगे। उक्त जीएम का नाम कौशलेंद्र कुमार मिश्र है। इस पद के लिए दिल्ली में हुए इंटरव्यू में सात अधिकारी शामिल हुए थे।
इसमें एमसीएल के जीएम सुजीत रॉय चौधरी, बीसीसीएल के जीएम शैलेंद्र कुमार सिंह, ईसीएल के जीएम राम नारायण सोम, सीएमपीडीआई के जीएम दीपंकर भट्टाचार्य, एमसीएल के जीएम अनिल कुमार सिंह और एनएलसी के एजीएम राजशेखर रेेेड्डी भी शामिल हैं।
कोयला मंत्रालय और कोल इंडिया से आदेश जारी होने के बाद वह पदभार ग्रहण करेंगे। उक्त जीएम का नाम कौशलेंद्र कुमार मिश्र है। इस पद के लिए दिल्ली में हुए इंटरव्यू में सात अधिकारी शामिल हुए थे।
इसमें एमसीएल के जीएम सुजीत रॉय चौधरी, बीसीसीएल के जीएम शैलेंद्र कुमार सिंह, ईसीएल के जीएम राम नारायण सोम, सीएमपीडीआई के जीएम दीपंकर भट्टाचार्य, एमसीएल के जीएम अनिल कुमार सिंह और एनएलसी के एजीएम राजशेखर रेेेड्डी भी शामिल हैं।
No comments