इफ्तार पार्टी का आयोजन
रांची। राजधानी के इरबा स्थित दी छोटानागपुर रिजनल हैंडलूम वीवर्स को-ऑपरेटिव यूनियन में मंगलवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें कृषि मंत्री रणधीर सिंह, निबंधक सहयोग समितियां विजय कुमार सिंह भी शामिल हुए।
इफ्तार से पूर्व इस्तेमाइ दुआ मुफ्ती खुर्शीद आलम ने की। इसमें देश और राज्य की खुशहाली के साथ भाईचारगी बनाए रखने की दुआ मांगी गई। इस अवसर पर को-ऑपरेटिव के पदधारी और अन्य मौजूद थे।
इफ्तार से पूर्व इस्तेमाइ दुआ मुफ्ती खुर्शीद आलम ने की। इसमें देश और राज्य की खुशहाली के साथ भाईचारगी बनाए रखने की दुआ मांगी गई। इस अवसर पर को-ऑपरेटिव के पदधारी और अन्य मौजूद थे।
No comments