मारवाड़ी युवा मंच ने चलाया जागरूकता अभियान
रांची। मारवाड़ी युवा मंच समर्पण शाखा ने कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया। इस क्रम में गुरुवार को लोगों से तम्बाकू छोड़ देने के लिए हस्ताक्षर कराए गए। अध्यक्ष किरण खेतान ने कहा कि कैंसर के प्रति समाज को जागरूक होना जरूरी है। कार्यक्रम संयोजक सीमा अग्रवाल, चंदा और सचिव मीना टाईवाला के साथ अन्य सदस्यों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम लालपुर रोड स्थित हरिओम टावर के पास आम जनता के बीच किया गया। जहांं आने जाने वाले लोगों ने कैंसर जागरुकता के लिए हस्ताक्षर किए। यह जानकारी मीडिया प्रभारी राधा ड्रोलिया ने दी।
No comments